रिषिकेष, जून 28 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सड़कें ही किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना होती हैं। ऐसे में ऋषिकेश विधानसभा की तमाम क्षतिग्रस्त सड़कों को लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द दुरुस्त करे। शनिवार को बैराज कैंप कार्यालय में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि भट्टोवाला-रूषाफॉर्म में करीब 01 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्रिज के कार्य को शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दिशा में सड़कों में गड्ढा न रहे। इसके लिये पैचवर्क भी किया जाए। कहा कि नगरभर में पाइप लाइन के लीकेज होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रखी हैं। इसके लिये निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। कहा कि क्षेत्र की विभिन्न खराब सड़कों ...