सिमडेगा, अगस्त 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर एंबुलेंस सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस पर बताया गया कि जिले में 108 एंबुलेंस 13 उपलब्ध हैं। जिनमें से 8 खराब अवस्था में है। जबकि मात्र पांच एंबुलेंस संचालित है। खराब एंबुसें की मरम्मति हेतु गैराज भेजी गई हैं। डीसी ने सभी खराब एंबुलेंस की मरम्मति एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही बिना नंबर के चल रही एंबुलेंस का नंबर जल्‍द आवंटित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरम्मत के बाद एंबुलेंस को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराएं। सेवई स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबुलेंस चालक सहित एंबुलेंस उपलब्ध कराएं। कोलेबिरा से एक एंबुलेंस को लचरागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतर...