हरिद्वार, जून 9 -- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी को सोशल मीडिया की गंभीरता को भी समझना चाहिए। कहा कि पत्रकारिता में सोशल मीडिया ने अलग पहचान बनाई है। इसलिए केवल लाइक और व्यू के चक्कर में किसी का अहित नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने यह बातें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभागार में पत्रकारिता में सोशल मीडिया की भूमिका पर आधारित गोष्ठी में कही। सोमवार को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन होने के बाद और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजन किया गया। दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि और जिला पंचायत अ...