लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। सभी को सही रीडिंग वाला बिजली बिल समय से देने में नाकाम रहीं पांच कंपनियों को नोटिस थमाई गई है। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने पांचों कंपनियों को नोटिस के साथ चेतावनी दी है कि अगर उनके काम में सुधार नहीं होता है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को वह प्रदेश में बिलिंग व्यवस्था की समीक्ष कर रहे थे। बिलिंग का काम देख रहीं जिन पांच कंपनियों को नोटिस दी गई है, उनमें साईं कंप्यूटर, टेरा सॉफ्ट, वैभव इंफ्रा, फ्लूएंट ग्रिड और इन्वेंटिव सॉफ्टवेयर शामिल हैं। डॉ. गोयल ने कहा कि उपभोक्ता को समय पर सही रीडिंग का बिल मिलेगा तभी वह अपना बिल आसानी से जमा करेगा। लिहाजा आप सब की जिम्मेदारी है कि हर उपभोक्ता को सही बिल समय से मिले। इसीलिए बिलिंग कंपनियों को काम दिया गया है। यह कंपनियों की जिम्मेदारी है ...