अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। भाजपा के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गायों को लेकर हर किसी को चिंता करनी चाहिए। दूध न देने पर गायों को बेसहारा छोड़ने की जगह उनका पालन करना हर हिंदू का धर्म है। यह बातें सांसद ने नगर निगम की गौशाला में गोवर्धन पूजा के तहत मानव जीवन में गायों की भूमिका विषयक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही। अध्यक्षता करते हु महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि गायों के संरक्षण में समाज की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सक्षम परिवार को एक गाय का पालन-पोषण अथवा संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय का गोबर, गोमूत्र और दूध की उपयोगिता जगविदित है। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सदियों से गाय आधारित रही है। उन्होंने छोटी जोत के किसानों को गोवंश पालन की सलाह दी। कार्यक्रम को...