पलामू, अप्रैल 15 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर शहर के फुलवारी मैदान में सोमवार को आंबेडकर जयंती उत्साह के साथ मनाया गया। प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए और बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया। फुलवारी मैदान में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बाबा साहब का संविधान अगर नहीं होता तो राधा कृष्ण किशोर न विधायक होते और न झारखंड सरकार के मंत्री होते। आने वाले कुछ ही महीना में प्रखंड के 20 पंचायत में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जाएगी। विगत सरकारों ने सामाजिक रूप से लोगों में बांटने की प्रवृत्ति नहीं थी, वर्तमान परिदृश्य में मुसलमानों का भय दिखाकर हिंदू को राजनीतिक वोट के लिए एक करो और चुनाव जीतो की रणनीति अपनाई जा रही...