मुजफ्फर नगर, मई 19 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 105 कुमुदमति माता तथा श्री 105 क्षुल्लिका अक्षतमति माता के सानिध्य में प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा सुनील जैन एवं अनिता जैन परिवार द्वारा की गई। इसके पश्चात श्री105 अक्षतमति माता ने कहा कि जब तक साधु या साध्वी मंदिर मे विराजमान रहते हैं, तब तो सभी धर्म ध्यान खूब करते है, लेकिन साधु, साध्वी के जाने के बाद फिर पुरानी कार्यप्रणाली को अपना लेते हैं। सभी को मंदिर मे उपलब्ध ग्रन्थों का अध्ययन करना चाहिए। मंदिर में गुल्लक खोलि गई, जिससे प्राप्त राशि का उपयोग मंदिर के लम्बित कार्य मे किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, सुभाष जैन, जवाहर लाल जैन, विपिन जैन, सीमा जैन, वंदना जैन, साधना जैन, विभोर जैन, संजय जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...