रामगढ़, अप्रैल 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। समाहरणालय में गुरुवार को स्कूल रुआर 2025 का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक निर्मल महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, उपाध्यक्ष रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो उपस्थित थे। सभी का स्वागत पौधा देकर हुआ। इसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गई है। इसमें विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न विभागो...