लखीसराय, जून 7 -- चानन, निज संवाददाता। चुरामन बीघा में बने काली मंदिर को नया स्वरूप देने को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक शुक्रवार को मंदिर परिसर में हुई। बैठक में कुंदर मुखिया मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय भी मौजूद थे। चुरामन बीघा के ग्रामीणों एवं युवाओं द्वारा मुखिया से मंदिर निर्माण की वकालत किया गया था। ग्रामीण विपीन यादव, जयराम यादव, सतीश कुमार, राजकुमार यादव, सोफेन्द्र यादव, जय प्रकाश यादव, सेवानिवृत एसआई राजेश्वरी मंडल, रंधीर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल यादव, धनश्याम यादव, वार्ड सदस्य विनय कुमार, शांति देवी आदि की मौजूदगी में मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय ने नूनूलाल यादव को तत्काल आर्थिक सहायता की राशि उपलब्ध कराते हुआ कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराए। मंदिर निर्माण में धन की कमी नहीं होने दिया जायेगा। सभी के सहयोग से भव्य व ...