हरिद्वार, मार्च 23 -- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा (उल्लास परीक्षा) रविवार को विकासखंड बहादराबाद में आयोजित की गई, जिसमें 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार की प्रतिनिधि सुनीता चौहान ने परीक्षा का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा उन लोगों के लिए है जो अनपढ़ हैं या जिनकी बुनियादी शिक्षा बीच में ही छूट गई है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें तीसरी कक्षा के समानांतर एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सुनीता चौहान ने बताया कि यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त योजना है जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। कहा कि शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य हो ऐसा हम प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...