आगरा, नवम्बर 24 -- डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में गुरु तेग बहादुर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित एक भावपूर्ण नाटिका का मंचन किया। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अभिनय कर गुरु जी के बलिदान, करुणा, निर्भीकता और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा हेतु उनके अदम्य साहस को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की जयंती हमारी सनातन संस्कृति की अमर आत्मा का स्मरण है। उन्होंने कहा कि गुरु जी का साहसिक बलिदान इतिहास में दर्ज वह महत्वपूर्ण क्षण है जिसने धार्मिक सहिष्णुता, मानवीय मूल्यों और आस्था की स्वतंत्रता को सुदृढ़ नींव प्रदान की। उन्होंने कहा कि गुरु जी का जीवन हमें नैतिकता, साहस, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प का अमूल्य संदेश देता है। प्रधानाचार्य राखी जैन,...