लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। नीट में दाखिला और पास कराने के नाम पर लोगों से 100 करोड़ से अधिक ठगी करने वाले गिरोह का सरगना अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम प्रकाश पटना समेत कई राज्यों की जेलों में बंद रहा। वह जेल में बंद रहने के दौरान भी गिरोह का नेटवर्क चला रहा था। वह जेल में बैठकर भी लोगों से ठगी करता था। साइबर थाने की पुलिस ने पटना, गौतमबुद्धनगर, नैनी समेत अन्य जेलों से मुलाकातियों का ब्योरा मांगा है। वर्ष 2024 में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद वह विदेश में रहा। वहां से भी ठगी लगातार करता रहा। माना जा रहा है कि गिरोह के कई और लोग प्रकाश में आएंगे। साइबर थाने की तीन टीमें अब गिरोह से जुड़े लोगों को तलाश में दबिश दे रही हैं। साइबर थाने की पुलिस टीम ने कठौता झील के पास से बुधवार को अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी उर्फ रा...