गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने मंगलवार को धान की फसल के मद्देनजर सभी साधन सहकारी समिति के केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता होने के निर्देश दिया। उन्होंने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संयुक्त निदेशक कृषि, उप निबन्धक साधन सहकारी समिति के साथ समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी केंद्र पर उर्वरक की उपलब्धता शून्य होने से पहले एआर कोआपरेटिव उर्वरक उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कुशीनगर और महराजगंज़ में सीमावर्ती केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस बैठक में चारों जनपदों के सहायक निबन्धक साधन सहकारी समिति, जिला कृषि अधिकारी पीसीएफ एवं उरर्वक समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...