लखनऊ, अप्रैल 22 -- आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने घरेलु मैदान में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 160 रन का लक्ष्य दिया है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को एडन मार्करम ने तेज शुरुआत दी। हालांकि बाद में टीम लड़खड़ा गई। लखनऊ ने मार्करम के अर्धशतक, मार्श और बदोनी की पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए। लखनऊ की टीम को ओपनर एडन मार्करम ने तेज शुरुआत दी। मार्करम ने 30 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़कर अर्धशतक बनाया। मार्करम ने पॉवर प्ले में मार्श के साथ मिल कर 51 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम 33 गेंदों में 52 रन बनाकर...