लखनऊ, अगस्त 28 -- चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, 2 और 3 सितंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे सुनवाई लखनऊ, विजय वर्मा। लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों की सक्रियता को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी की है। भारत निर्वाचन आयोग ने उन 121 पंजीकृत राजनीतिक दलों पर शिकंजा कस दिया है जिन्होंने पिछले छह वर्षों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। वर्ष 2019 से 2025 के बीच देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों का दौर चलता रहा, लेकिन इन 121 दलों ने किसी भी स्तर के चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। यही नहीं नगर निकाय और ग्राम पंचायत के चुनाव में भी इन्होंने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे। अब इन सभी की सदस्यता खत्म होने जा रही है। निर्वाचन आयोग ने ऐसे दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में इन दलों से पूछा गया है कि आखिर क...