लखनऊ, अक्टूबर 18 -- शिवशांति आश्रम के मुखिया बने साईं मोहनलाल और हरीशलाल सिंधी समुदाय की परंपरा के तहत नई पीढ़ी के संतों की घोषणा हुई लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग के शिव शांति आश्रम में सिंधी संत साईं चांडूराम की पगड़ी रस्म विधि विधान से हुई। श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इसके बाद शिवशांति आश्रम की कमान नई पीढ़ी के मुखिया साईं मोहनलाल एवं साईं हरीशलाल को सौंपी गई। वीआईपी रोड आलमबाग स्थित आश्रम के सभागार में सिंधी समुदाय की परंपरा के तहत पगड़ी रस्म में नई पीढ़ी के संतों की घोषणा की गई। इससे पहले संत चांडूराम साहिब को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रांत प्रचारक कौशल ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। भ...