लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मऊ की घोसी विधानसभा के सपा विधायक सुधाकर सिंह का गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें लिवर, किडनी में संक्रमण समेत कई दिक्कतें थी। विधायक के बेटे डॉ. सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की। निधन की जानकारी मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मेदान्ता अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके अलावा भारी संख्या में सपाई और शुभ चिंतकों भी अस्पताल पहुंचे। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि सपा विधायक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने दो दिन पहले भर्ती कराया था। उनके गुर्दे काम नहीं कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...