लखनऊ, जुलाई 15 -- छांगुर पीर बाबा उर्फ जलालुद्दीन धर्मांतरण गिरोह के मकड़जाल से छूटकर सऊदी से वापस लौटी सहारनपुर की युवती ने सोमवार को रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि छांगुर के दाहिने हाथ कहे जाने वाले वसीम उर्फ राजू राठौर ने उसे सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसाया। उसने सऊदी बुलाकर धर्मांतरण कराया। फिर उसे कलमा पढ़ाते और नमाज अदा कराते थे। विरोध पर तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। शोषण के लिए तैयार न होने पर वसीम और उसके साथी भूखा रखते थे। नशीले इंजेक्शन लगाकर शोषण कराते। आठ से 10 लोग बारी-बारी से आकर शोषण करते थे। पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा और उसके गिरोह की बड़ी साजिश है। वह विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 से पहले उत्तर प्रदेश से 50 हजार से अधिक लड़कियों का धर्मांतरण कराना चाहता है । इस पर कई सालों से तेजी से पूरा गिरोह ...