लखनऊ, जुलाई 4 -- -पांच घंटे बाद शिपिंग कंपनी ने मरीन इंजीनियर के परिजनों को दी सूचना, आज आएगा शव - मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर था, कंपनी के अफसर और कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप - यूएई एंबेसी में तैनात रिश्तेदार अफसर और भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप पर आज आएगा शव - पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हीट स्टोक और मल्टी आर्गन फेल होने से मौत, घरवालों ने उठाए सवाल लखनऊ, सौरभ शुक्ल। इंदिरानगर सेक्टर 12 में रहने वाले शिपिंग कंपनी के इंजीनियर 33 वर्षीय अनुराग तिवारी की संदिग्ध हालात में शाहजाह में मौत हो गई। उनका शव 29 जून को समुद्र के बीच शिप के इंजन रूम एरिया में संदिग्ध हालात पड़ा मिला। परिवारीजनों ने शुक्रवार को हिन्दुस्तान से हुई बातचीत में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने यूएई की सेनर्जी अरेबिया और नवी मुंबई की अविश्का शिपिंग कंपनी के अफसरों और कर्मचारि...