लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, विधि संवाददाता हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पहलगाम की घटना के बाद कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दिये गये कथित विवादास्पद बयान के खिलाफ दाखिल याचिका को निस्तारित करते हुए, मामले में हस्तक्षेप से मना कर दिया है। न्यायालय ने कहा है कि याची के पास अन्य विधिक उपाय हैं जिन्हें वह अपना सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस व अन्य की ओर से दाखिल की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिका में मांग की गयी थी कि न्यायालय केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह इस मामले में एसआईटी बनाकर रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दिए गए उस बयान की जांच कराए जो उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिया था। साथ ही यह भी मांग की गयी कि भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत भी ...