लखनऊ, दिसम्बर 5 -- अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूरी करते ही छात्र अमेय सिंह की बिगड़ी तबीयत शिक्षकों ने दिया सीपीआर, चार डॉक्टरों ने की जान बचाने की कोशिश लखनऊ, कार्यालय संवाददाता महानगर स्थित मांटफोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा दे रहे कक्षा छह के छात्र अमेय सिंह उर्फ आरव (12) की अचानक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब छह विद्यालय में परीक्षा दे रहा था। आनन फानन में छात्र को महानगर स्थित बीआरडी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार डॉक्टरों ने सीपीआर समेत सभी उपाय शुरू किए लेकिन पल्स नहीं लौटी। इसके बाद मृत घोषित कर दिया। बीआरडी अस्पताल के एमएस बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष शुक्ला ने कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है। कॉलेज प्रशासन की ओर से बताया गया कि विद्यालय में यूनिट टेस्ट चल रहे हैं। शुक्रवार को अमय सिंह अंग्रेजी का पेपर दे रहा था। परीक्षा पूर...