लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने आनन-फानन में उनका सीटी स्कैन, खून समेत कई जांचें करायीं। अब उनकी हालत स्थिर है। मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि ओम प्रकाश राजभर को चक्कर आने की दिक्कत के चलते भर्ती किया गया है। अब उनकी सेहत में सुधार है। अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...