लखनऊ, अप्रैल 30 -- पीजीआई में ब्रेन डेड डोनर के लिगामेंट को एक मरीज में प्रत्यारोपित किया गया है। हादसे में शिकार मरीज के घुटने के आस-पास के लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो गए थे। मरीज को भीषण दर्द के साथ चलने-फिरने में दिक्कत थी। लिगामेंट प्रत्यारोपित करने के बाद मरीज की तबीयत में सुधार है। डॉक्टरों का दावा है कि पीजीआई में उत्तर भारत की पहली सर्जरी है, जिसमें ब्रेन डेड का लिगामेंट प्रत्यारोपित किया गया। सड़क हादसे में घायल मोहनलालगंज निवासी आशीष कुमार को गंभीर अवस्था में पीजीआई के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनके पैर की हड्डियां (फीमर और टिबिया) टूट गई थी। घुटने की हड्डी बाहर आ गई थी। पहले फीमर और टिबिया की सर्जरी की गई थी। चोट के कारण घुटने को स्थिर रखने वाले सभी प्रमुख लिगामेंट फट गए थे। जटिल आर्थ्रोस्कोपिक लिगामेंट सर्जरी करक...