लखनऊ, नवम्बर 1 -- फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र गिरोह का मामला आरोपी के बैंक खाते का ब्योरा खंगाल रही एसटीएफ लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। एसटीएफ गिरोह से बरामद मोबाइल और हार्ड डिस्क के माध्यम से अन्य लोगों का ब्योरा जुटा रही है। इसके साथ ही सरगना व हरदोई के ग्राम पंचायत अधिकारी लाल बिहारी और जेले भेजे गए पिता-पुत्र समेत पांचवें आरोपी के बैंक खातों का ब्योरा खंगाल रही है। खातों में कितने रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ? और किन-किन राज्यों में किया गया? इसकी जानकारी जुटाकर एसटीएफ आगे की कार्रवाई करेगी। जांच में पता चला है कि गिरोह का नेटवर्क बिहार, झारखंड, दिल्ली और राजस्थान तक फैला है एसटीएफ के डिप्टी एसपी सुधांशु शेखर के मुताबिक जालसाजों के बैंक खातों की पड़ताल की जा ...