लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई के क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता अग्रवाल को तेलंगाना के बीबीनगर स्थित एम्स का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। डॉ. अमिता अग्रवाल ने एमबीबीएस और एमडी एम्स दिल्ली से किया। क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी में डीएम पीजीआई से किया। इसके बाद वर्ष 1996 में पीजीआई में इम्यूनोलॉजी विभाग में बतौर संकाय सदस्य ज्वाइन किया। डॉ. अमिता ने रूमेटॉइड आर्थराइटिस, जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस, ल्यूपस और वेस्कुलाइटिस बीमारियों पर शोध और रोगियों का उपचार किया है। उन्होंने देश का पहला मल्टी-इंस्टीट्यूशनल ल्यूपस नेटवर्क तैयार किया। देश में ल्यूपस की विविधता को समझने और उपचार रणनीति विकसित करने में मदद मि...