लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने शनिवार शाम से एक लीटर और आधा लीटर दूध पैकेट के दाम एक रुपये बढ़ा दिए। पराग फुल क्रीम मिल्क 68 रुपये की बजाय 69 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं आधा लीटर पैकेट 34 रुपये की बजाय 35 रुपये मिलेगा। टोंड मिल्क 56 रुपये की बजाय 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। आधा लीटर पैकेट 28 रुपये की बजाये 29 रुपये मिलेगा। स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर का 31 रुपये की बजाय 32 रुपये में मिलेगा। पांच लीटर पैकेट 280 रुपये की बजाय 290 रुपये में मिलेगा। महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि बढ़ी हुई दरें तीन मई की शाम से लागू होंगी। कच्चे दूध की खरीद लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी। इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...