लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक विकलांग व्यक्ति को हत्या के प्रयास के कथित मामले में फर्जी तरीके से फंसाने के आरोप पर गंभीर रुख अपनाते हुए सुलतानपुर के एसपी थाना मोतीगरपुर के थानाध्यक्ष को तलब किया है। न्यायालय ने मामले के छह अन्य प्रतिवादियों को भी तलब किया है जिन पर पुलिस के साथ मिलकर दिव्यांग याची को फंसाने का आरोप है। मामले की अगली सुनवाई 19 सितम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान व न्यायमूर्ति एसक्यूएच रिजवी की पीठ ने दिव्यांग श्याम सुंदर की याचिका पर पारित किया है। न्यायालय ने सभी प्रतिवादियों से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। इसके साथ ही एसपी को आदेश दिया है कि याची के घर के पास का तथा थाना परिसर का सीसीटीवी फुटेज भी अगली सुनवायी पर प्रस्तुत किया जाय। न्यायालय ने याचिका में विपक्षी प...