लखनऊ, नवम्बर 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस (12512) के फर्स्ट एसी कूपे में सफर कर रहे एनबीआरआई के वैज्ञानिक डॉ. मनीष भोयर की पत्नी का पर्स चोरी हो गया। पर्स में रखे सोने के आभूषणों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। डॉ. मनीष पत्नी के साथ महाराष्ट्र के हिंगणाघाट से लखनऊ आ रहे थे। उन्होंने चारबाग जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया है। महाराष्ट्र के वर्धा निवासी एनबीआरआई के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. मनीष भोयर निराला नगर स्थित सीएसआईआर कॉलोनी में वह परिवार के साथ रहते हैं। वह दीपावली की छुट्टी के बाद 28 अक्तूबर को पत्नी भाग्यश्री के साथ तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस से लखनऊ लौट रहे थे। वह हिंगणाघाट रेलवे स्टेशन से ट्रेन की फस्ट एसी एच-1 की सीट संख्या ई-13 व 14 पर सफर कर...