लखनऊ, जुलाई 14 -- आयकर की गोंडा, मुरादबाद, वाराणसी, सुलतानपुर समेत चार शहरों में छापेमारी आयकर रिटर्न में गड़बड़ी करने वाले 50 अधिकारियों में पुलिस और रेलवे के अफसर बड़ी कंपनियों के कई सीईओ से लेकर मैनेजरों के घर-दफ्तर में छापेमारी लखनऊ प्रमुख संवाददाता आयकर विभाग ने यूपी के चार शहरों में 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। जिनके यहां छापेमारी हुई वे अध्यापक, पुलिस और रेलवे अफसर हैं। इनमें बड़ी संख्या निजी कंपनियों में बड़ा पद संभालने वालों की भी है। इन पर लंबे समय से आयकर की नजर थी। आयकर रिर्टन में टैक्स लायबिलिटी यानी देयता शून्य दिखा रहे थे। रिर्टन में इसका क्लेम करने के लिए जो बिल लगाए या बिना बिल लगाए जानकारी दी वो गलत निकली। आयकर की इस छापेमारी में वकील और चार्टेड एकाउंटेंट भी शामिल हैं, जो वेतनभोगियों का रिटर्न जमा करवाते हैं। आय...