लखनऊ, जून 24 -- पकड़े गए एजेंटों ने किया खुलासा यूपी के अलावा कई राज्यों में एजेंट लखनऊ, संवाददाता चीनी के साइबर अपराधियों ने कई प्रदेशों में अपने एजेंट बनाए हैं। गोसाईंगंज और सुशांत गोल्फ सिटी से पकड़े गए एजेंटों से पूछताछ में यह जानकारी पुलिस को मिली। पता चला कि यूपी में नोएडा और रायबरेली में भी एजेंट हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मप्र और दिल्ली तक में चीनी साइबर अपराधियों के एजेंट हैं। होटल में बनाया था ठिकाना सुशांत गोल्फ सिटी में होटल ओ-सूट है जिसे ठगों ने अपना ठिकाना बनाया था। यहीं से चीनी अपराधियों के लिए क्रिप्टो करेंसी के जरिए मनी लांड्रिंग की जा रही थी। इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि सत्यम तिवारी, दिवाकर विक्रम सिंह, सक्षम तिवारी, विनोद कुमार शामिल के साथ ही जानकीपुरम सेक्टर-जे निवासी कृष शुक्ला, निलमथा निवास...