लखनऊ, अक्टूबर 17 -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे, व्यापारी सम्मेलन में की स्वदेशी अभियान की चर्चा लखनऊ। मुख्य संवाददाता भाजपा के हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान के तहत आयोजित व्यापारी मिलन समारोह में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल और पार्टी पदाधिकारी वर्ष में एक बार साथ बैठे और समस्याओं पर चर्चा करें। बहुत सी समस्याओं का सामूहिक प्रयास से सहज ही समाधान हो जाता है। तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री ने शुक्रवार को विश्वैसरेया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बिना व्यापार के देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत नहीं बनाया जा सकता है। जब तक लोगों की जेब में पैसा नहीं तब तक व्यापारिक गतिविधियां तेजी से नहीं बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था में अपेक्षित गति नहीं आएगी। हमारे प्रधानमंत्री म...