लखनऊ, जुलाई 12 -- इटौंजा, संवाददाता। महिगंवा क्षेत्र के भरिगहना गांव के एक किसान के खेत में मिट्टी की खुदाई हुई थी। शनिवार को बारिश के बाद मिट्टी की सतह बह गई तो तलावारों, भाला तथा छोटे खंजर के अंश दिखाई पड़े। जंक लग चुके हथियारों से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि किस अवधि के बने हुए हैं। किसान ने थानेदार शिवमंगल सिंह को सूचना दी। पुलिस टीम पहुंचे और खेत में मिले जंक लगे हथियारों को कब्जे में ले लिया। थाना परिसर में ही सुरक्षित रखने के बाद जिला प्रशासन को सूचना दी है। स्थानीय लोगों ने इसे संरक्षित करने की मांग की है। भरिगहना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश सिंह ने बताया गांव के निवासी नरेंद्र सिंह अपनी दुकानों की मिट्टी पटाई कर रहे थे। रघुवीर के खेत में जेसीबी से मिट्टी खोदी जा रही थी। यही मिट्टी नरेंद्र सिंह की दुकानों में डाली जा रही थी। बरसा...