लखनऊ, सितम्बर 10 -- विवि के खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक ध्वस्तीकरण के विरुद्ध भी मिली राहत लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय के विरुद्ध दर्ज एफआईआर में राहत देते हुए, गिरफ़्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय के समक्ष विश्वविद्यालय की ओर से इसकी रजिस्ट्रार नीरजा जिंदल ने एफआईआर को चुनौती दी है। वहीं विश्वविद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी पंकज अग्रवाल व अन्य की ओर से ग्राम सभा की जमीनों पर कथित अतिक्रमण के विरुद्ध हो रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को भी चुनौती दी गई। उक्त याचिका पर न्यायालय ने जिलाधिकारी के समक्ष लंबित विश्वविद्यालय की अंतरिम राहत प्रार्थना पत्र के निर्णित होने तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई न करने का आदेश दिया है। गिरफ्तारी पर रोक का आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान व न्यायमूर्ति ...