लखनऊ, मई 27 -- श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाया गया प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन के मंदिरों में की जाएगी व्यवस्था लखनऊ। मुख्य संवाददाता अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य पर्यटन विभाग ने एक नई पहल की है। विभाग ने उन्नत फेस रिकग्निशन सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसका मकसद पर्यटकों की निगरानी को अधिक सुव्यवस्थित बनाना और संभावित सुरक्षा खतरों से निपटना है। इस नई तकनीक से भीड़ पर प्रभावी नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा तय करना आसान होगा। यह प्रणाली धार्मिक स्थलों पर तकनीक के उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में भी यह व्यवस्था लागू होगी। 6500 श्रद्धालुओं पर किया गया परी...