लखनऊ, अक्टूबर 16 -- - महत्वपूर्ण दस्तावेज और कैश बरामद, बोगस फर्मों से संपत्तियां खरीदने की पुष्टि लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मीट कारोबार से जुड़ी इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक के ठिकानों पर लखनऊ की आयकर जांच इकाई के नेतृत्व में बीते 36 घंटे से जारी छापेमारी बुधवार देर शाम समाप्त हो गई। इस मैराथन सर्च और सर्वे ऑपरेशन में बड़ा कैश बरामद होने की पुष्टि हुई है। छापेमारी के तीसरे दिन पशु तस्करों से सांठगांठ के साथ इनसे खरीद-फरोख्त के लिए फर्जी कंपनियों का सहारा लेने के सबूत आयकर विभाग को हाथ लगे हैं। प्रदेश के कई जिलों में इस मीट कारोबारी ने फर्जी कंपनियों का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनसे तस्करी के पशुओं की खरीद-फरोख्त करने का काम कर रहा था। मीट कारोबारी ने आठ जिलों में ऐसी फर्जी कंपनियां जीएसटी रजिस्टर्ड करायी। अब तक इस छापेमारी में 25...