लखनऊ, अक्टूबर 8 -- भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने रखा अपना पक्ष महिला के हर बात पर आंसू गिर जाते हैं, दिख जाते हैं लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पत्नी ज्योति सिंह के विवाद के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह बुधवार को मीडिया के सामने आए। लखनऊ में एक निजी फार्म हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता। पवन ने कहा कि जिस दिन ज्योति सिंह ने घर में ड्रामा किया, वह मैंने लाइव देखा। मैं पूरी रात गाड़ी में ही सोया। छोटे भाई धनंजय से कहा कि देख लेना मैडम को कोई दिक्कत न हो। धनंजय ही नीचे उन्हें छोड़ने गए। पवन ने कहा कि जो लोग इस विवाद से मजे ले रहे हैं, उनका नाम नहीं लूंगा। हमारा केस कोर्ट में है। जितनी मेरी धज्जियां उड़नी थीं, उड़ गई हैं। पवन ने कहा कि मैं भी इंसान हूं और थक जाता हूं। महिला के हर बात पर आंसू गि...