लखनऊ, अक्टूबर 15 -- लखनऊ। मुख्य संवाददाता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री शुक्रवार अपराह्न 02:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम को व्यापारी मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसी दिन शाम 6:00 बजे सीएमएस (गोमतीनगर विस्तार) सभागार में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. अगले दिन शनिवार को सुबह 10:40 बजे लामार्टिनियर ग्राउंड के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा ब्रह्मोस एयरोस्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे। रक्षा मंत्री 11:00 बजे 'ब्रह्मोस मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में शामिल होंगे। अपराह्न 12:30 बजे पीटीसी इंडस्ट्री के लिए रवाना होंगे। राजनाथ सिंह यहां सिस्टम इंटीग्रेशन संकाय के भूमि पूजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद हेलीकाप्टर से वा...