लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी की नदियों में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गोमती समेत प्रदेश की 10 नदियों में बोट और क्रूज चलाने के लिए मुंबई में चार कंपनियों के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन समझौतों से अब यूपी जल परिवहन प्राधिकरण के काम में तेजी आने की उम्मीद है। इंडियन रजिस्टर्ड ऑफ शिपिंग के साथ भी एमओयू हुआ है। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (जल परिवहन) राधेश्याम ने बताया कि एमओयू के बाद अब आगे की कार्ययोजना पर काम शुरू हो चुका है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 850 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए हैं। ये कंपनियां जल परिवहन से जुड़े विभिन्न कार्यों को अंजाम देंगी। जल परिवहन प्राधिकरण बुनियादी ढांचा तैयार करेगा, जिनमें वाराणसी में दो क्रिस्टल टर्मिनल, री...