मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नागरिक मोर्चा की संरक्षक व भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. तारण राय ने कहा कि पद्मश्री मृदुला सिन्हा महामानव थीं। राष्ट्र ऐसे महामानव को भूला नहीं सकता है। वह सभी की प्रेरणास्रोत हैं। डॉ. राय गुरुवार को मृदुला सिन्हा की 83वीं जयंती पर एलएस कॉलेज के चिल्ड्रेन पार्क में उनकी प्रतिमा स्थल के निकट आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं। नागरिक मोर्चा ने इस समारोह का आयोजन किया गया था। संचालन नागरिक मोर्चा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने किया। उन्होंने मृदुला सिन्हा की जयंती व पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह आयोजित किए जाने की सरकार से मांग की। समारोह में मौजूद लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में कामोद सिंह, डॉ. मो...