पीलीभीत, मई 17 -- डीसीओ खुशीराम ने सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत क्षेत्र के ग्राम चिड़िया दाह एवं मरौरी में हो रहे गन्ना सर्वे का निरीक्षण किया और गन्ना पर्यवेक्षकों को दिशा निर्देश दिए। किसानों से प्लाट पर उपस्थित रहने की अपील की गई। डीसीओ ने बताया कि जनपद पीलीभीत में गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिलो द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए किसानों के खेतों में गन्ना सर्वेक्षण कार्य एक मई से 30 जून तक संचालित किया जा रहा है। यह सर्वे कार्य जनपद की समस्त गन्ना क्रय केंद्रों एवं सहकारी गन्ना समितियों के अधीन क्षेत्रों में व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का प्रमुख उद्देश्य कृषकों द्वारा बोए गए गन्ने के रकबे की सही जानकारी एकत्र करना है, जिससे पेराई सत्र के दौरान पर्ची निर्गमन, तौल एवं भुगतान की समुचित व्यवस्था समयबद्ध ढंग से सु...