नवादा, दिसम्बर 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही क्रय किए गए धान के विरुद्ध सभी किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सरकार के दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके अनुसार नवादा जि...