सिमडेगा, जुलाई 1 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। तुरबुंगा पल्ली के शाहपुर जताटांड़ मंडली में कैथोलिक कलीसिया के अनुसार पर्यावरण दिवस मनाया गया। मौके पर प्रकृति की रक्षा, अच्छी वर्षा तथा अच्छी फसल की उपज के लिए विशेष मिस्सा अनुष्ठान फादर फ्रांसिस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने पौधरोपण कर पर्यावरक्षण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि धरती को बचाना आज सबसे बड़ा सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खतरे बढ़ते जा रहे हैं, वह पूरी मानवता के लिए गंभीर चिंता का विषय है। विधायक ने कहा कि हमें विकास चाहिए। लेकिन ऐसा विकास जो प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चले। पेड़ लगाना, जल संरक्षण, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग और स्वच्छता अप...