बगहा, नवम्बर 29 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता नरकटियांगज के पांडई चौक स्थित अरबिया दारुल कुरान मदरसा में आयोजित जलसा को संबोधित करते हुए देवबंद के मौलाना इरफान अहमद कासमी ने कहा कि मदरसा व स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में तालीम से वंचित बच्चों के अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बेहतर तालीम के लिए विद्यालय या मदरसा भेजें। यह उनका मौलिक अधिकार है। ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि वह शिक्षा से जुड़कर समाज व देश का नाम रौशन करें। मौलाना मसहुद अहमद कासमी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा मार्ग है, जो नफरतों को छोड़कर मोहब्बत के साथ रहने का संदेश देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के व्यवस्थापक कारी अखलाक अहमद ने की। संचालन कारी नसीम अहमद ने किया। मदरसे के बच्चों ने कुरआन की तिलावत कर कार्यक्रम...