दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों एवं अस्पतालों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कल्याण आवासीय विद्यालयों के मरम्मती एवं जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कड़हरबिल स्थित कल्याण विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण, लैब, सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन आदि कार्यों की जानकारी ली तथा सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 15 कल्याण आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 3 विद्यालय जिला कल्याण एवं 12 विद्यालय पहड़िया कल्याण के अंतर्गत आते हैं। उपायु...