औरैया, दिसम्बर 27 -- भग्यानगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फफूंद देहात में शनिवार को 125 दिन रोजगार गारंटी योजना के संबंध में ग्राम सभा आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों को विकसित भारत, रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन, ग्रामीण बी.बी.-जी राम अधिनियम 2025 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। पंचायत सचिव नंदराज यादव ने बताया कि नए अधिनियम के तहत अब मांग करने पर कार्य उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी होगी। यदि कार्य समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया तो पात्र लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरी भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है और विलंब होने पर प्रतिदिन मुआवजा सहित भुगतान किया जाएगा। बैठक में रोजगार योजनाओं को चार श्रेणियों में बांटा गया झ्र जल संरक्षण एवं जल सुरक्षा, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संवर्धन और प्र...