चतरा, मई 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीसी कीर्तिश्री ने विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से उन्होंने विभागों द्वारा संचालित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास कार्य विभाग,भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा एक-एक कर अपने विभाग से संबंधित संचालित कार्यों की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की । उपायुक्त ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। पुल, पुलिया, सड़क, भवन निर्मा...