दुमका, मई 5 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजफर हसनैन की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के डीलरो के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ अजफर हसनैन ने कार्डधारियों की ई केवाईसी को लेकर समीक्षा के क्रम में सभी डीलरो से वारी वारी ई केवाईसी से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए द्रुतगति से कार्डधारियों का ई केवाईसी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्डधारियों की ई केवाईसी के लिए सरकार ने दो माह तक समय बड़ा दिया है। इस दो माह के भीतर सभी जीवित कार्डधारियों की ई केवाईसी हो जाना चाहिए। साथ ही समीक्षा के क्रम में अप्रैल माह का राशन वितरण शत प्रतिशत हुआ है की नहीं जानकारी प्राप्त किए। जिन डीलरो का अभी तक शत प्रतिशत धोती साड़ी वित...