पिथौरागढ़, दिसम्बर 10 -- पिथौरागढ़। नगर में पूर्ति विभाग ने राशनकार्ड धारकों का शत प्रतिशत ई केवाईसी को अभियान चलाया। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने शहर के विभिन्न सस्ता गल्ला विक्रेता दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं से ई-केवाईसी को लेकर जानकारी ली। जिला पूर्ति अधिकारी ने विक्रेताओं से आगामी 15 दिसंबर तक सभी कार्डधारकों का अनिवार्य तौर पर ई-केवाईसी कराने को कहा है। यहां पूर्ति निरीक्षक भुवन चंद्र सनवाल, पूर्ति निरीक्षक कृष्ण सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...