सीवान, सितम्बर 27 -- सिसवन, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि का पर्व इस बार भी पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। वैसे तो नवरात्रि की पूजा हर जगह होती है, लेकिन सिसवन गांव स्थित माता भगवती मंदिर का महत्व विशेष है। यहाँ की आस्था यह है कि माता भगवती भक्तों के सभी कष्ट हरकर उनकी मनोकामनाएँ पूर्ण करती हैं। यही कारण है कि नवरात्रि के दिनों में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि माता भगवती सिसोदिया वंश की कुलदेवी मानी जाती हैं, लेकिन उनकी पूजा सभी वर्ग और समुदाय के लोग करते हैं। गांव के बशिष्ठ सिंह, हरिवंश सिंह और शत्रुघ्न सिंह बताते हैं कि 1619 में जब महाराणा प्रताप के कुछ सरदार यहां आकर बसे तो उनके साथ माता की पिंडी की स्थापना भी की गई। इसके बाद मंदिर बना और धीरे-धीरे पूरे गांव की आस्था उससे जुड़ गई। लोगों...