पटना, अगस्त 13 -- राज्य के सभी जिला कलेक्ट्रेट में बुनियादी नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 30 प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सरकार जिलास्तर पर स्थित कलेक्ट्रेट के माध्यम से करना चाहती है, लेकिन अपने महत्वपूर्ण कार्य से दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए यहां पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसी स्थिति में सरकार ने सभी जिला कलेक्ट्रेट में नागरिक अनुकूल बुनियादी ढांचे, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, दीदी की रसोई आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। 459 निम्नवर्गीय लिपि...